Pages

Followers

Monday, April 22, 2013

bhumi divas

दोस्तों ,
आज  2 2  अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय भूमि दिवस है । वह भूमि जहाँ हमने जन्म लिया है , यानी हमारी जन्म भूमि , लेकिन केवल नारों से कि आज भूमि दिवस है ,कुछ कार्यालयों में चर्चा -परिचर्चा ,कुछ सरकारी पुरस्कार ,सरकारी खर्चा  और बस ..।
क्या किसी सरकारी तंत्र ने अथवा देश को लुटने वाले  स्वयं सेवी ग्रुप (एन जी ओ ) ने इस पर कोई जानकारी दी है ?
अगर आपको भूमि दिवस मनाना है तो किसी भी दिन/ प्रतिदिन पेड़ लगाएं , प्लास्टिक का कचरा सडकों पर न डालें ।
अपने परिवार को बताएं कि साफ़ भूमि में अच्छी पैदावार होती है, प्रदुषण कम होता है, पिने का शुद्ध पानी मिलता  है ।
आओ हम सब भूमि दिवस मनाएं ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन
8 2 6 5 8 2 1 8 0 0

No comments:

Post a Comment