दोस्तों , आज कल सब लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं , उसी बात को लेकर कुछ लिखने का प्रयास किया है ....
गर्मियों में गर्मी की दरकार है
सर्दियों में सिकुड़ता संसार है ।
इससे क्या घबराना दोस्तों ,
प्रकृति का कीमती उपहार है ।
गर्मी ना होगी , फल ना मीठे पाओगे ,
सर्दी के कीट -पतंगे ,कैसे मिटाओगे ?
बरसात के आने का भी मज़ा नहीं होगा ,
खेतों में अनाज कैसे पका पाओगे ?
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment