Pages

Followers

Sunday, October 7, 2012

maharaja agrasain

जय महाराजा अग्रसेन ....
१६.१०.२०१२ दिन मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती है |महाराजा अग्रसेन सबसे पहले समाजवादी थे जिन्होंने अपने राज्य में आने वाली प्रत्येक व्यक्ति को ,प्रति घर से एक रूपया और एक ईंट देने का सिधांत बनाया था | कहते हैं उस समय उनके राज्य में एक लाख परिवार रहते थे जिससे नए आने वाले परिवार को एक लाख रुपये तथा एक लाख ईंट मिल जाती थी और वह सम्मान पूर्वक अपना व्यापर करता था | राज्य में धर्म शालाएं . मंदिर , जल पियाऊ छायादार पेड़ लगाये गए |
हमें गर्व है की हम उनके वंशज  हैं |
इस धरती पर स्वर्ग बना सकते हैं
वीरानों में भी फूल खिला सकते हैं
एक बंजर भूमि का टुकड़ा देकर तो देखो
उसमे भी उपवन उपजा सकते हैं |

साहस है ,हिम्मत है
हौसला हममे काफी है
समाज हित कुछ करने का
जज्बा हममे बाकी है |

वैश्यों ने हिम्मत कभी न हारी
आंधी और तूफानों में
हमारी शक्ति सदा बढ़ी है
मुश्किल से टकराने में |

जमीं , आसमां, जंगल ,पर्वत
विजय ध्वज हमने फहराया
रेगिस्तान की मरुभूमि में
मानवता का पाठ पढाया |

सभी जातियां और राजनैतिक दल
राह रोकने वाले हैं
राष्ट्र प्रेम में सब कुछ वारें
हम मानवता के रखवाले हैं |

आओ हम सब जुट जाएँ
समृद्ध राष्ट्र बनाने में
सभी वैश्यों को आगे लाकर
भारत को अग्रधाम बनाने में |

धरती पर जब अग्र धाम हो
भूख गरीबी का नहीं नाम हो
राम राज घर घर में आ जाये
अग्रसैन का नाम महान हो |

डॉ अ कीर्ति वर्धन
8265821800



No comments:

Post a Comment