Pages

Followers

Monday, January 21, 2013

neta banane e gun

नेता बनने के गुण........
चुनाव का मौसम है| नेतागिरी का व्यापर देश मे तेजी से फलफूल रहा है|आज डाक्टर ,इंजिनियर , व्यापारी, किसान यानी सब नेता बनना चाहते हैं और किसी भी पार्टी का टिकट पाने के लिए धन देकर भी जुगाड़ कर रहे हैं| वे लोग जानते हैं किचुनाव नहीं जीतेंगे मगर नेता तो बन जायेंगे,इसी आशा मे उनके प्रयास जारी हैं.
दोस्तों, सफल नेता बनने के लिए मैंने कुछ महत्त्व पूर्ण गुणों कि खोज कि है अगर आपमें यह सब गुण हैं तो आपको सत्ता शीर्ष तक जाने से कोई रोक नहीं सकता|जितने गुण कम होंगे,उसी के अनुसार आप राष्ट्रीय,प्रादेशिक,मंडलीय,जिला स्तरीय ,तहशील स्तर ,नगर या ब्लोक,गाँव,मोहल्ला,गली के नेता बन सकते हैं| कम से कम किसी नेता के चमचे तो बन ही सकते हैं.......
१.-बगुले कि तरह भक्ति दर्शाना
२.- गिरगिट सा रंग बदलने मे माहिर होना
३.-लोमड़ी सी चालाकी दिखाना
४.-कौओं सी चतुराई जताना
५.-कुत्ते सी दुम टेढ़ी रखना
६.-खटमल की तरह जहां रहो वहीँ खून चुसना
७.-उल्लू कि तरह आँखे घुमाना
८.-बिल्ली कि तरह घर यानी सत्ता कुर्सी से प्यार करना
९.-शेर कि तरह खाना और गुर्राना
१०.-भेडिए कि आदतें अपनाना

दोस्तों अगर आप सफल नेता बनना चाहते हैं तो आज ही से उपरोक्त गुणों को अपनाना शुरू करें और हाँ यह काम पहले घर से,फिर मोहल्ले से,नगर से और कर्मश बढ़ते जाएँ|

सफल लूट तंत्र का हिस्सा बनने के लिए आपको शुभकामनायें|

डॉ अ कीर्तिवर्धन

1 comment: