Pages

Followers

Sunday, January 13, 2013

striyaan

स्त्रियाँ हर काल और हर हाल में होती हैं,
कभी जवाब तो कभी सवाल होती हैं ।
लक्ष्मी ,दुर्गा ,सरस्वती जैसी  माएँ  हैं
मेनका , माधुरी सी अप्सराएँ  होती हैं ।
सीता ,सावित्री सी सती  स्त्रियाँ भी हैं,
गार्गी और तिल्लोतमा सी विद्वान होती हैं ।
रहती थी हरम में जो बादशाहों के यहाँ ,
वह स्त्रियाँ मजबूर बहुत होती हैं ।
मत कहो उन्हें वैश्या ,सताई हुई हैं ,
किसी की माँ ,बहन और बेटी होती हैं ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन
8265821800

No comments:

Post a Comment