Pages

Followers

Friday, March 15, 2013

dadi ka daur

सिमटने लगे हैं घर अब दादी के दौर के,
बिखरने लगे हैं लोग जब गाँव छोड़ के  |

हो गया बड़ा मेरा गाँव,सरहद के छोर से,
बनने लगे मकां , जब घरों को तोड़ के |

सिमट गई नजदीकियां ,मिटने के कगार तक,
देखे हैं जब से रिश्ते, बस पैसों से जोड़ के |

नहीं आता कोई काम ,मुश्किल में आजकल,
अब जीने लगे हैं लोग,स्वार्थ से नाता जोड़ के |

नैतिकता का देखिये कितना हुआ पतन,
औलाद भी चलने लगी ,अब मुहं  मोड़ के |

डॉ अ कीर्तिवर्धन
8265821800

No comments:

Post a Comment