चेहरे बदलने का हुनर सीख लीजिये ,
गम में भी मुस्कराना सीख लीजिये ।
आयने का क्या ,सिर्फ चेहरा दिखाता है ,
टूट कर भी संभलने की अदा सीख लीजिये ।
खुशियों के अवसर पर तो सभी मुस्कराते हैं ,
दर्द सहकर भी मुस्कराना सीख लीजिये ।
काम आओ अंधेरों के भी , मेरे दोस्तों ,
सूरज बनकर रोशनी बाँटना ,सीख लीजिये ।
गम में भी मुस्कराना सीख लीजिये ।
आयने का क्या ,सिर्फ चेहरा दिखाता है ,
टूट कर भी संभलने की अदा सीख लीजिये ।
खुशियों के अवसर पर तो सभी मुस्कराते हैं ,
दर्द सहकर भी मुस्कराना सीख लीजिये ।
काम आओ अंधेरों के भी , मेरे दोस्तों ,
सूरज बनकर रोशनी बाँटना ,सीख लीजिये ।
No comments:
Post a Comment