बेदर्द जमाने से यहाँ कौन डरता है ,
बन्दा तो तेरे इश्क में जीता औ मरता है ।
तुम फुर्सत के लम्हों में याद करती हो ,
बन्दा हर साँस पे तेरा नाम लिया करता है ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
बन्दा तो तेरे इश्क में जीता औ मरता है ।
तुम फुर्सत के लम्हों में याद करती हो ,
बन्दा हर साँस पे तेरा नाम लिया करता है ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment