जो याद से भी मुझको जुदा कर रहे हैं ,
मेरे वुजूद को आज अनदेखा कर रहे हैं ,
क्यूँ करूँ इत्मीनान ,बेमुरव्वत शख्स पर,
सिर्फ दौलत की खातिर बेवफाई कर रहे हैं ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
मेरे वुजूद को आज अनदेखा कर रहे हैं ,
क्यूँ करूँ इत्मीनान ,बेमुरव्वत शख्स पर,
सिर्फ दौलत की खातिर बेवफाई कर रहे हैं ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment