राज ऐ दिल सबको बताये नहीं जाते ,
बर्बादी के मंजर यूँ सुनाये नहीं जाते ।
तुम क्या जानो जख्म कितने और कहाँ ,
जख्म ऐ दिल सबको दिखाए नहीं जाते ।
क्यूँ हुआ जुदा , पूछते हो मुझसे ही ,
बबूल के पेड़ , घर में सजाये नहीं जाते ।
कब हुआ , क्यूँ हुआ , कैसे हुआ ,यह सब ,
आंसुओं के सैलाब आँख में छुपाये नहीं जाते ।
जानता हूँ उनकी जिंदगी में कोई शख्स आया है ,
इल्जाम बेवफाई के , यूँ ही लगाए नहीं जाते ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
बर्बादी के मंजर यूँ सुनाये नहीं जाते ।
तुम क्या जानो जख्म कितने और कहाँ ,
जख्म ऐ दिल सबको दिखाए नहीं जाते ।
क्यूँ हुआ जुदा , पूछते हो मुझसे ही ,
बबूल के पेड़ , घर में सजाये नहीं जाते ।
कब हुआ , क्यूँ हुआ , कैसे हुआ ,यह सब ,
आंसुओं के सैलाब आँख में छुपाये नहीं जाते ।
जानता हूँ उनकी जिंदगी में कोई शख्स आया है ,
इल्जाम बेवफाई के , यूँ ही लगाए नहीं जाते ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment