Pages

Followers

Sunday, August 18, 2013

yun hi kisi par koi iljaam nahi lagataa

जनाब इमरान प्रतापगढ़ी जी की कविता के सन्दर्भ में मेरी रचना पर गौर फरमाएं …..

यूँ ही किसी पर कोई इल्जाम नहीं लगाता ?

कश्मीरी ब्राह्मणों से कश्मीर क्यों खाली कराया गया ,
क्यों नहीं वहां के रहनुमाओं पर कोई इल्जाम लगाता ?

बात करते हो गुजरात में मासूमों के कातिल की ,
क्यों नहीं रामभक्तों को जलाने का कोई शोक मनाता ?

यह तो सच है कि सारे मुस्लिम आतंकी नहीं होते ,
मुस्लिम आतंकियों पर क्यों ,कोई हल्ला नहीं मचाता ?

कहता रहा जो देश को डायन ,आज भी सत्ता में बैठा है ,
क्यों नहीं उसके खिलाफ , कोई आवाज़ उठाता ?

ताजमहल -तेजो महल था, अयोध्या में राम मंदिर ,
हकीकत से कोई , क्यों नहीं रूबरू कराता ?

गरीबी का रोना रोते , कहते हैं छप्पर को तरसते ,
जनसंख्या नियंत्रण पर ,कोई क्यों नहीं विचार करता ?

कुछ बन गए रहनुमा कौम के , संसद में आ गए ,
वन्दे मातरम का विरोध क्यों , कोई नहीं बताता ?

कसाब और अफज़ल ने किया , देश पर हमला ,
कोई भी मुसलमान क्यों ,उनके खिलाफ नजर नहीं आता ?

काट कर सर वतन के सैनिकों का ,वो पाक ले गए ,
किसी भी मुसलमान को उनका दर्द ,क्यों नहीं सताता ?

कुरआन में गाय को पवित्र माना गया ,अरब में कोई नहीं काटता ,
भारत में गाय काटने पर क्यों नहीं सवाल उठाया जाता ?

माना की कानून की खातिर शहीद हुआ ,परिवार दुखी है ,
कौम के नाम पर ६ को नौकरी,क्यों कोई कानून का मज़ाक उडाता ?

तोड़ डाली बुद्ध की मूर्ति लखनऊ में,बोद्ध गया में बम विस्फोट ,
अमन के दुश्मनों पर कोई प्रश्न , क्यों नहीं लगाता ?

देखा है दुनिया ने हैदराबाद में ,शहीदों का स्मारक तोड़ते ,
कोई दारुल उलूम क्यों नहीं उन पर फतवा सुनाता ?

करते हो बात तरक्की की , कौम को जाहिल भी बनाते ,
कुरआन खुदा की इबादत ,केवल धार्मिक शिक्षा से कोई तरक्की नहीं पाता ।

मित्रों , यह कुछ सवाल हैं जिनका मकसद बस एक ही है कि हम सब सवाल जवाब में उलझे बिना अपनी, देश की तरक्की की बात करें , जो लोग हमें धर्म और जाती तथा क्षेत्र के नाम पर लड़ाते हैं ,उनसे सावधान रहें ।

जय भारत , जय मानवता

डॉ अ कीर्तिवर्धन

No comments:

Post a Comment