अफवाहें फैलाने का हुनर , कोई इनसे सीखे ,
पानी में आग लगाने की अदा , कोई इनसे सीखे
चौरासी के दंगों में थे , जो सिक्खों के कातिल ,
गुजरात पर हल्ला मचाना , कोई इनसे सीखे ।
कश्मीरी ब्राह्मणों पर भी , जो खामोश रहते हैं ,
आसाम दंगों की आंच पर , जो हाथ तपते हैं ,
आज़ादी से आज तक , गरीबों को मिटाया ,
गरीबी मिटाने का हुनर , कोई इनसे सीखे ।
आन्ध्र में आग लगा दी , फकत वोट की खातिर ,
पाक से नाक कटा दी , फकत वोट की खातिर ,
लूट लिया मुल्क को ,रहनुमाओं ने मिलकर ,
भ्रष्टाचार करने का हुनर , कोई इनसे सीखे ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment