Pages

Followers

Friday, November 1, 2013

raavan itihas pustak se

विचार करें -----
विज्ञान राष्ट्र कि सम्पदा है और चरित्र राष्ट्र का प्राण कहलाता है । जहां प्राण सूत्र में पिरोया हुआ  रहता है और राजा व प्रजा रहती है , वह राष्ट्र बहुत सौभाग्यशाली होता है । उस राष्ट्र में पुष्पांजलियाँ होती हैं । जहां पुत्रियां निर्भय होकर राष्ट्र का भ्रमण करने वाली हों और  उनको कोई भी कुदृष्टि पान करने वाला न हो , ऐसा राष्ट्र -ऐसा समाज ही स्वर्गमयी कहलाता है ।
विज्ञान का सदुपयोग होना ही राष्ट्र कि सम्पदा कहलाती है ।

( रावण इतिहास पुस्तक से )

डॉ अ कीर्तिवर्धन

No comments:

Post a Comment