आज भारतीय राजनीति की दशा रही है ,गौर से विचार करें? सारी पार्टियां समर प्रांगण में कूद चुकी हैं मगर उनके मुद्दे क्या हैं ---
कांग्रेस --मोदी को सरकार में देंगे , चाहे किसी को भी समर्थन देना पड़े।
सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार से लड़ेंगे और किसी नए को मैदान में नहहि आने देंगे।
समाजवादी--बस एक ही नारा -देश को केवल मुश्लिम प्यारा ,
हम मोदी को नहीं आने देंगे।
आर जे डी --हमें मोदी स्वीकार नहीं ,उसकी राह किसी भी कीमत पर रोकेंगे।
जे डी यु ---मोदी इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहिए चाहे कुछ भी करो।
आप ---मोदी की राह में हम कांटे बिछायेंगे , हमारी राजनीति केवल मोदी विरोध है।
सी पी आई यानि सम्पूर्ण वाम दल -----मोदी को नहीं आने देंगे , तीसरा मोर्चा बनाओ
तीसरे मोर्चे का एक ही नारा --मोदी ना आने पाये।
इसके अलावा भी जीतनी क्षत्रिय पार्टियां हैं किसी के पास भी कोई अपना अजेंडा नहीं है सिवाय मोदी विरोध।
जितना मोदी का विरोध करोगे ही ज्यादा सीट जीत कर आयेगा।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment