आदरणीय मोदी जी,
आपको देश चलाने के लिए कितना पैसा चाहिए ? केवल तीन महीने में उससे अधिक इकट्ठा करें, केवल निम्न बातों पर कार्यवाही करें , किसी भी चीज के दाम कम से कम बजट से पहले न बढ़ाएं -----
१- सभी मंत्रियों की पिछले 10 वर्ष की आय का स्रोत्र देखें, मात्र बढ़ी आय पर आयकर देना प्रयाप्त नहीं है।
२-सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की भी आय जांच हो और आय से अधिक संपत्ति जब्त की जाए।
३-घोटालों के आरोपियों और सज़ा पाये लोगों से घोटालों की रकम वसूली जाए। केवल सज़ा देना काफी नहीं है।
४-सीमा पर सेना को अधिक अधिकार एवं तुरंत कार्यवाही का निर्णय लेने की क्षमता हो।
५-पब्लिक स्कूलों पर नियंत्रण तथा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान हो।
६-सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधा एवं उचित इलाज की व्यवस्था हो।
७-नाकारा -भ्रष्ट अधिकारियों पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही का प्रावधान हो।
आपको देश चलाने के लिए कितना पैसा चाहिए ? केवल तीन महीने में उससे अधिक इकट्ठा करें, केवल निम्न बातों पर कार्यवाही करें , किसी भी चीज के दाम कम से कम बजट से पहले न बढ़ाएं -----
१- सभी मंत्रियों की पिछले 10 वर्ष की आय का स्रोत्र देखें, मात्र बढ़ी आय पर आयकर देना प्रयाप्त नहीं है।
२-सभी विभागों के उच्चाधिकारियों की भी आय जांच हो और आय से अधिक संपत्ति जब्त की जाए।
३-घोटालों के आरोपियों और सज़ा पाये लोगों से घोटालों की रकम वसूली जाए। केवल सज़ा देना काफी नहीं है।
४-सीमा पर सेना को अधिक अधिकार एवं तुरंत कार्यवाही का निर्णय लेने की क्षमता हो।
५-पब्लिक स्कूलों पर नियंत्रण तथा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान हो।
६-सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधा एवं उचित इलाज की व्यवस्था हो।
७-नाकारा -भ्रष्ट अधिकारियों पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही का प्रावधान हो।
आदरणीय, किसी भी वस्तु के दाम बढ़ाना कोई विकल्प नहीं है अपितु उपलब्ध संसाधनो का उपयोग करना ही प्रबंधन है। अगर जरुरत पड़ी तो बजट में नए प्रावधान करना, पहले नहीं। नौकरशाही के हाथ के खिलौना नहीं उनके मास्टर बनने की जरुरत है। हम लोग जमीन से जुड़े हैं, हमारी जरुरत है सुरक्षा, स्वास्थय, शिक्षा, देश की रक्षा,महंगाई,भ्रष्टाचार से मुक्ति, आत्मस्वाभिमान, सड़कें, बिजली, पानी ----क्या आप प्राथमिकता पर सब पर ध्यान देंगे ?
डॉ अ कीर्तिवर्धन
08265821800
08265821800
No comments:
Post a Comment