चीन के बने पटाखों पर प्रतिबन्ध
आप सभी देशवाशियों के सामूहिक मुहीम चलाने के कारण सरकार ने चीन के बने पटाखों को बेचने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है। मित्रों यह आपकी जागरूकता का प्रथम उदाहरण है। सभी को बधाई। यह समाचार आज टी वी पर चल रहा है।
शायद चीन को कडा सन्देश देने का भी यह प्रयास है।
अब कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे कुछ दूकानदारों को नुकसान होगा, राष्ट्र हित में किसी को इतना तो सहना ही पडेगा। आपकी क्या राय है मित्रों ?
लगा दिया प्रतिबन्ध, चीन की फुलझड़ियों पर,
जैसे लगता बंद गाँव में, अर्धनंगी कुड़ियों पर।
नहीं बिकेगा कोई पटाखा, चीन से भारत आकर,
दिया सन्देश कडा मोदी ने, प्रतिबन्ध लगाकर।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment