Pages

Followers

Wednesday, November 7, 2012

anushaasan -maa nahi pilaati doodh

गत दिवस एक नवजात शिशु को देखने के लिए  पत्नी के साथ  एक अस्पताल में जाने का अवसर मिला। 24 घंटे  शिशु रो रहा था, मैंने कहा कि इसे दूध पिला दो तो उत्तर मिला “अभी समय नहीं हुआ है, नर्स भी मना कर गयी है “ दोबारा मेरी पत्नी के कहने पर उसे दूध पिलाया गया और बच्चा चुप हो गया।  समझ नहीं पाया हूँ कि नवजात शिशु के साथ यह कैसा अनुशासन ------------?


माँ
नहीं पिलाती दूध
उस मासुम को
समय-बेसमय
जब वह होता है
भूखा
और रोता है
दूध के लिए |

माँ
नहीं कराती
उसे स्तनपान
क्योंकि
डर है उसे
अपनी
देहयष्टि के
ख़राब होने का |

माँ
नहीं पिला सकती
दूध
वक्त -बेवक्त
उस अबोध को
जो नहीं जानता
समय का महत्व
और
माँ की व्यस्तता |
हाँ
वह सीख जाता है
जन्म से ही
बोतल से दूध पीना
सिर्फ
और सिर्फ
निर्धारित समय पर |

डॉ अ कीर्तिवर्धन
82651800

No comments:

Post a Comment