Pages

Followers

Monday, March 4, 2013

insaan

इन्सान

इंसान की जिंदगी में कभी थकान नहीं होती,
मायूस होना,थक जाना, पहचान नहीं होती ।
आदमी की फितरत होती है बस रोते रहना ,
इंसान की पहचान ,कभी मायूसियां नहीं होती ।
आदमी और इंसान में फर्क बहुत बड़ा है यारों,
आदमी की जिंदगी में कभी मुस्कान नहीं होती ।
जीता है जो मानवता की खातिर जमाने में,
जिंदगी उस इंसान की कभी हलकान नहीं होती ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन
8265821800

No comments:

Post a Comment