विकलांगों को भी मिलें अधिकार |
2013-07-18 11:06:26 |
विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन के संस्थापक देशों की छठी बैठक 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुई। 3 दिवसीय बैठक में विकलांगों का जीवन स्तर बढ़ाने और उन्हें रोज़गार के अधिक अवसर देने पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के अध्यक्ष, यूएन स्थित केन्या के स्थायी प्रतिनिधि मचरिया कामौ ने कहा कि विकलांग लोगों को आम लोगों की तरह सफल होने का अवसर दिया जाना चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में विकलांगों की संख्या 1 अरब से ज्यादा है, जिनमें 78 करोड़ के सामने शिक्षा, रोज़गार और चिकित्सा आदि समस्याएं हैं। विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन संयुक्त राष्ट्र में विकलांग लोगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय कानून है, जो वर्ष 2006 के दिसंबर में पारित हुआ। (दिनेश) |
meri kavitayen,mere dil ka aayana hain.dil jo mahsoos karata hai shabdon me utarne ka prayas karata hun.
Wednesday, July 24, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment