Pages

Followers

Thursday, August 1, 2013

maine jab bi tumhe dekha

मैंने जब भी तुम्हे देखा
मेरी आँखों ने तुम्हे चाहा ,
जब भी तुमने गीत गाया ,
मेरे खामोश लबों ने गुनगुनाया ।
देखा था तुम्हे सोते हुए मैंने ,
ख़्वाबों से प्यार सन्देश भिजवाया ।
एक बार सड़क पार करते देखा ,
मेरी धड़कनों ने तुम्हे पुकारा  ।
तुम  मगरूर थी तब अपने हुस्न
औ नादां जवानी   के जोश में  ,
देखती रही हुस्न के दीवानों को ,
चाहने वालों को तुमने देखा नहीं ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन

No comments:

Post a Comment