Pages

Followers

Friday, September 20, 2013

angregi ki baat

कुछ बात उन मित्रों से जो अंग्रेजी को महान बताते हैं , जाने अंग्रेजी की औकात। …….

अंग्रेजी का परचम फहराते हैं जो घर घर में ,
उसको ही महान बताते हैं जो जन जीवन में ,
उनको मैं अंग्रेजी का सार बताना चाहता हूँ ,
भूली बिसरी अंग्रेजी की औकात बताना चाहता हूँ ।

अंग्रेजी कैसे अंग्रेजों के घर भी पिछड़ों की भाषा थी ,
फ्रेंच में लिखना पढ़ना ही सबकी अभिलाषा थी ।
आज भी अंग्रेजी का आधार फ्रेंच भाषा  है ,
वर्तमान में नहीं कहीं अंग्रेजी विश्व भाषा है ।

चालीस प्रतिशत फ्रेंच शब्द इसमे शामिल ,
व्याकरण का अंग्रेजी को कोई बोध नहीं है ।
नहीं लिखे बाइबिल ,कुरआन पहले अंग्रेजी में ,
नहीं पूर्व का साहित्य से इसका कोई नाता है ।

दोस्तों , किसी भाषा का सीखना कोई बुरी बात नहीं है  , मगर अपनी राष्ट्र भाषा पहले सीखें और उसका सम्मान करें , यही राष्ट्र धर्म है ।

कीर्तिवर्धन

No comments:

Post a Comment