तेरी आँखों में उदासी का मंजर क्यूँ है,
आज हर शख्स हैरां परेशान सा क्यूँ है ?
हमने तो बोये थे फूल ही गुलशन में,
साथ खिला काँटों का दामन क्यूँ है ?
कृष्ण के वंशज थे चीर के रखवारे,
आज दामन पर दाग लगाते क्यूँ हैं ?
लूटते हैं जो मुल्क को सत्ता में बैठकर,
उन पर ये रियाया मेहरबान क्यूँ है ?
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment