एक सवाल ?
आज सभी सोशल मिडिया पर देख रहा हूँ कि सभी लोगों खास तौर पर सभी क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं , यह देश कि संस्कृति और हिन्दू धर्म की पहचान भी है जिसमे -
अपने धर्म का आदर करना ,मानव की पहचान है ,
गैरों को भी आदर देना ,हिन्दुत्व की शान है।
मेरा सवाल बस इतना ही है कि जो हिन्दू धर्म सभी धर्मो का आदर करता है ,मंदिर,मस्जिद,चर्च,गुरुद्वारा,मजार,स्थानक या अन्य किसी भी प्रकार का पूजा स्थल उसकी आस्था के केंद्र हैं , जो सनातन धर्म उदारता सिखाता है , उसी पर यह राजनेता और उनके कुछ अंध भक्त धर्मनिरपेक्ष नहीं होने का आरोप क्यों लगाते हैं ?
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment