श्रीमान, आपकी पंक्तियाँ बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण लगीं. राष्ट्रभाषा से आपका आशय शायद हिदी से है. आप की इन पंक्तियों को न जाने कब से जीने की कोशिश कर रहा हूँ और संभवतः जी रहा हूँ. आपको बिरा न लगे तो कहूँ... राश्रट्रभाषा शब्द हमारे संविधान में कहीं भी नहीं है. जो है अष्टम अनुच्छेद की राज्यभाषाएँ ( शायद धारा 343) और राजभाषा. राष्ट्रभाषा शब्द का प्रयोग कांग्रेस के अधिवेशन में कभी आया था लेकिन जब संविधान लागू हुआ तो राजभाषा शब्द का प्रयोग हुआ है. यदि आपके पास राष्ट्रभाषा और राजभाषा संबंधी कोई और जानकारी हो तो प्रेषित करं आभारी रहूंगा.
काफी उम्दा प्रस्तुति.....
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (19-01-2014) को "तलाश एक कोने की...रविवारीय चर्चा मंच....चर्चा अंक:1497" पर भी रहेगी...!!!
- मिश्रा राहुल
सुंदर बोल
ReplyDeleteवाह बहुत सुन्दर (y)
ReplyDeleteसुन्दर ....
ReplyDeleteश्रीमान, आपकी पंक्तियाँ बहुत सुंदर एवं भावपूर्ण लगीं. राष्ट्रभाषा से आपका आशय शायद हिदी से है. आप की इन पंक्तियों को न जाने कब से जीने की कोशिश कर रहा हूँ और संभवतः जी रहा हूँ. आपको बिरा न लगे तो कहूँ... राश्रट्रभाषा शब्द हमारे संविधान में कहीं भी नहीं है. जो है अष्टम अनुच्छेद की राज्यभाषाएँ ( शायद धारा 343) और राजभाषा. राष्ट्रभाषा शब्द का प्रयोग कांग्रेस के अधिवेशन में कभी आया था लेकिन जब संविधान लागू हुआ तो राजभाषा शब्द का प्रयोग हुआ है. यदि आपके पास राष्ट्रभाषा और राजभाषा संबंधी कोई और जानकारी हो तो प्रेषित करं आभारी रहूंगा.
ReplyDelete