Pages

Followers

Thursday, April 17, 2014

doordarshan jalandhar -aalochna

दूरदर्शन केंद्र, जालंधर द्वारा श्रीमती सुषमा गुप्ता के निर्देशन में "रचना" कार्यक्रम के अन्तर्गत हिंदी साहित्य में "आलोचना के बदलते आयाम" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 16/04/2014 को डी डी पंजाबी चैनल पर किया गया।  जिसका सीधा प्रसारण उसी दिन दोपहर 3 -0 0 बजे तथा पुनः प्रसारण 17/04 /2014 को सुबह 11-55 पर किया गया।  इस संगोष्ठी का संचालन जाने माने विद्वान श्री सुरेश सेठ ने किया तथा प्रतिभागी के रूप में डॉ सुभाष रस्तोगी (आलोचना विशेषज्ञ ) तथा डॉ अ कीर्तिवर्धन (चिंतक-समीक्षक-साहित्यकार) रहे।
इस कार्यक्रम का निर्माण तथा प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छा रहा। व्यापक प्रशंसा का एक प्रमुख कारण अहिन्दी भाषी क्षेत्र में हिंदी के प्रति सार्थक और निरंतर प्रयास तथा जागरूकता भी रहा।  दूरदर्शन जालंधर की कार्यक्रम निर्देशिका सुषमा गुप्ता जी अपने प्रयासों के लिए बहु चर्चित हैं।
हमारा सुषमा गुप्ता जी से निवेदन है कि एक बार फिर से इस प्रोग्राम को प्रसारित करने पर विचार करें ताकि अन्य साहित्यकार भी इस प्ररिचर्चा से लाभान्वित हो सकें। 

No comments:

Post a Comment