Pages

Followers

Saturday, April 5, 2014

na jarurat sholon ki na tamanna me chingaari hai

न जरुरत शोलों की, ना तमन्ना में चिंगारी है,
मुझे तेरी जरुरत है, तू मुझको जाँ से प्यारी है।
आरजू, वफ़ा, तमन्ना को जो, जुर्म-गुनाह कहते हैं,
इंसान नहीं होते वो, फकत जिस्म के व्यापारी हैं।
बिक सकता हूँ, मिट सकता हूँ, तेरी चाहत  मोहब्बत में ,
वफ़ा का खरीदार नहीं, अभी बाकी गैरत और खुद्दारी है।



डॉ अ कीर्तिवर्धन

1 comment:

  1. कम शब्दों में ज्यादा आघात! बहुत अच्छी रचना. बधाई!

    www.kri80vt4u.blogspot.com

    ReplyDelete