Pages

Followers

Tuesday, July 29, 2014

aman ka paigaam

                 अमन का पैगाम  

अच्छा है अमन का, पैगाम कोई आये,
हिन्द से आया है, ईरान से कोई आये ?
छोड़ कर जाति-धर्म, मुल्क की बातें,
इंसानियत के नाम, पैगाम कोई आये ?
कमजोर अक्सर देते हैं शान्ति संदेशा,
जुनूनी लोगों से अमन का पैगाम कोई आये ?
शिया -सुन्नी मर रहे, सत्ता के खेल में,
शैतानों के नाम भी, पैगाम कोई आये ?
जीने का हक़ मुस्लिम-सिख-ईसाई को बराबर,
आतंकियों लिए मौत का, फरमान कोई आये ?
मुमकिन नहीं दौर में, धर्मों को बराबर कहना,
अमन के वाशिंदों को कोई बात यह समझाए।

डॉ अ कीर्तिवर्धन

1 comment:

  1. प्रिय ब्लॉगर
    आपका पोस्ट ब्लॉगप्रहरी पर प्रकाशित हो रहा है, अपने पोस्ट को अधिक से अधिक पाठकों के बीच पहुचाने के लिए ब्लॉगप्रहरी पर अपनी सक्रियता बनाये रखें !
    धन्यबाद

    ReplyDelete