एक खबर-
तहसीलदार का रीडऱ चार हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
झुंझुनू,23जुलाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा बुधवार को झुंझूनू जिले की मलसीसर तहसील के तहसीलदार मांगीलाल के रीडऱ मनीष कुमार को चार हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधकब्यूरो से प्राप्त जानकारी अनुसार परिवादी बजरंग लाल ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उसके खिलाफ लैण्ड़ रेवेन्यू एक्ट के तहत् एक फर्जी मुकदमा तहसील मलसीसर जिला झुंझूनू में दर्ज था, जिसकी तारीख पेशी आठ जुलाई को थी।
हमारी प्रतिक्रिया -
चंद भेड़िओ ने
एक लोमड़ी को पकड़कर
नैतिकता का ताज
खुद पहन लिया है।
ज़रा झाँक कर
माँद में उनकी देखो
कितनी बेगुनाह
हड्डियाँ पड़ी हैं ?
डॉ अ कीर्तिवर्धन
No comments:
Post a Comment