Pages

Followers

Sunday, December 21, 2014

pi ke pictur

मित्रों नमस्कार
आज मैंने भी “पी के” पिक्चर देखी। बहुत से सवाल उठाये गए हैं इसमे मगर किसी ने कोई ऐसी पिक्चर नहीं बनायी जिसमे मुस्लिम धार्मिक गुरुओं से सवाल पूछा जाता कि पवित्र कुरआन के किस शफे पर मासूम निर्दोष बच्चों की ह्त्या तथा महिलाओं के कत्ले आम के बारे में लिखा है, कहाँ लिखा है कि सिया मुसलामानों का कत्ले आम किया जाए, बाइबिल में कहाँ लिखा है कि लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाए ?
जिस हिन्दू धर्म पर सारे कटाक्ष किये जा रहे हैं पहले उसे समझ तो लो, मानवता जिस धर्म की विश्व को देन है, विश्व बंधुत्व की कल्पना युगों पूर्व (जब तक इस्लाम व ईसाई धर्म पैदा भी नहीं हुए थे ) की गयी, सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा जिस धर्म की रग रग में है, दुश्मन को भी माफ़ करना, अहिंसा, प्रकृति की पूजा अर्चना जिसके नियम हैं, बड़ों को आदर, छोटो को प्यार तथा महिलाओं- निर्बलों को मान व संरक्षण जिस धर्म में सिखाया जाता है, उस पर कुछ सिरफिरों द्वारा इस प्रकार पिक्चर बनाना किसी सोची समझी योजना का हिस्सा है, हाँ कहीं कुछ बुराइयां हो सकती हैं तो कोई तो माई का लाल पैदा हो जो उन बुराइयों का दूसरों धर्मों में भी चित्रांकन कर सके।

डॉ अ कीर्तिवर्धन  

No comments:

Post a Comment