Pages

Followers

Tuesday, February 24, 2015

bharat desh---tretayug me aayi raamayan

त्रेतायुग में आई  रामायण, द्वापर में गीता का ज्ञान,
कलियुग में भी ज्ञान की बातें, सतयुग में थे वेद-पुराण।
महावीर से हुए अहिंसक, यहाँ हिंसा का नहीं कोई स्थान,
राज-पाट सब त्याग कर बुद्धा, शान्ति का देते पैगाम।
छह ऋतुओं का देश है भारत, विश्व पटल पर इसकी शान,
सबके सुख- दुःख में हम साझी, मानवता अपनी पहचान।
राणा और शिवा से वीर, जिन पर है हमको अभिमान,
जन्म मृत्यु नहीं डराते, धर्म -अध्यात्म का हमको ज्ञान।

डॉ अ कीर्तिवर्धन

No comments:

Post a Comment