Pages

Followers

Tuesday, July 9, 2013

angreji ki baat

कुछ बात उन मित्रों से जो हर वक़्त अंग्रेजी का गुणगान करते हैं ,माँ को मॉम तथा पिताजी को डैड कहते हैं , फेस बुक पर आते ही हाय से शुरू होंगे , दुनिया की कोई भी भाषा सीखो मगर अपनी भाषा,राष्ट्र भाषा पहले सीखो ,उस पर गर्व करो .....

अंग्रेजी का परचम फहराते जो घर घर में ,
उसको ही महान बताते जो सारे जग में
उनको मैं अंग्रेजी का सार बताना चाहता हूँ ,
भूली बिसरी अंग्रेजी की औकात बताना चाहता हूँ ।

अंग्रेजी तो अंग्रेजों के घर भी पिछड़ों की भाषा थी ,
फ्रेंच में लिखना पढ़ना ,सबकी अभिलाषा थी
आज भी अंग्रेजी का आधार ,फ्रेंच ही भाषा है ,
वर्तमान में अंग्रेजी नहीं बनी विश्व की भाषा है ।

चालीस प्रतिशत शब्द फ्रेंच के इसमे शामिल,
व्याकरण का अंग्रेजी को कोई बोध नहीं है ।
नहीं लिखे गए बाइबिल और ग्रन्थ अंग्रेजी में ,
नहीं पूर्व का साहित्य से इसका कोई नाता है ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन

2 comments:


  1. वाह . बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति
    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |

    ReplyDelete